मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rewa Nagar Nigam Poster: कार्यालय में नहीं मिले अधिकारी, नव निर्वाचित महिला पार्षद ने लगा दिए 'RI लापता' के पोस्टर - रीवा निगम अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन

रीवा नगर निगम (Rewa Nagar Nigam) के वार्ड क्रमांक-40 से चुनी गईं (Woman councilor) पार्षद नीलू कटारिया का मुद्दों को उठाने में अलग अंदाज देखने को मिला है. नव निर्वाचित पार्षद बुधवार के दिन जनहित के मुद्दे लेकर नगर निगम के जोन क्रमांक-4 कार्यालय पहुंची तो यहां ऑफिस में कोई अधिकारी उपस्थित नहीं था. इसके बाद पार्षद और उनके समर्थकों ने कार्यालय के बाहर 'आरआई लापता' का पोस्टर चस्पा कर दिया. (Woman Councilor Pasted Poster Of RI Missing)

Rewa Nagar Nigam Poster
रीवा नगर निगम जोन कार्यालय से अधिकारी लापता

By

Published : Aug 3, 2022, 9:52 PM IST

रीवा। नगर निगम क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके इस लिहाज से शहर में अलग-अलग जोन बनाए गए हैं. (Rewa Nagar Nigam Zone Office) यहां लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है. इसके बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. कार्यालय में बैठने वाले अधिकारी या तो बैठते ही नहीं या फिर काम को आज-कल करने की बात कह कर टाल देते हैं. अधिकारियों की इस लापरवाही को लेकर वार्ड क्रमांक-40 की नव निर्वाचित बीजेपी पार्षद नीलू कटारिया के साथ समर्थक आंदोलन करने लगे. इतना ही नहीं समर्थकों ने अधिकारी के कार्यालय की दीवार पर लापता होने का पोस्टर भी चस्पा कर दिया.

रीवा नगर निगम जोन कार्यालय से अधिकारी लापता

अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी: शहर के वार्ड क्रमांक-40 की नवनिर्वाचित पार्षद नीलू कटारिया वार्ड वासियों के साथ निगम के जोन क्रमांक-4 पहुंची तो यहां अधिकारी तो नहीं मिले, लेकिन एसी और पंखा चालू था. अधिकारियों के ना मिलने के कारण इनके समर्थक नाराज हो गए और निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. (Rewa Nagar Nigam Poster) इतना ही नहीं जब अधिकारी नहीं मिले तो लापता का पोस्टर चस्पा कर दिया.

रीवा में सड़क निर्माण के दौरान टूटी पाइप लाइन, घरों में घुटने तक भरा पानी, देखें वीडियो

अधिकारियों पर आरोप:पार्षद ने बताया कि 3 दिनों से वह अधिकारियों से मिलने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन ना तो वह कार्यालय पर मिल रहे हैं और ना ही मिलने का समय दे पा रहे हैं. इसलिए वार्ड के लोगों ने लापता का पोस्टर लगा दिया है. पार्षद द्वारा अधिकारियों पर आरोप लगाया जा रहा है कि, वार्ड क्रमांक 40 में राशन कार्ड और आवास योजना में धांधली की जा रही है. काम कराने के लिए गरीब जनता से पैसों की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details