रीवा।सिरमौर विधानसभा से बीजेपी विधायक और सिरमौर जनपद सीईओ के बीच फोन पर हुई बहस के ऑडियो वायरल का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. ऑडियो वायरल होने बाद सीइओ पर जानलेवा हमला भी हुआ था. रविवार को समाजसेवी बीके माला ने पत्रकारवार्ता कर विधायक और जनपद सीईओ के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो को संदिग्ध बताते हुए कहा है की ऑडियो की जांच करवाई जाए जिससे यह साफ हो जाएगा की जनपद सिरमौर में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है. समाज सेवी बीके माला का आरोप है की जनपद सिरमौर में 150 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है.
बीजेपे विधायक और सीईओ के वायरल ऑडियो ने फिर पकड़ा तूल:समाज सेवी बीके माला ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी और जनपद सीईओ एसके मिश्रा के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो की जांच कराए जाने की मांग की है. माला कहना है कि "सेमरिया विधायक और सिरमौर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के बीच बहस का जो ऑडियो वायरल हुआ है इसके जो अंश सामने आए है उससे पूर्णतः प्रमाणित होता है की दोनों लोगों का किसी गंभीर विषय में मतभेद है. ऑडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही कार्यपालन अधिकारी एस के मिश्रा के साथ मारपीट हुई. वायरल ऑडियो में सीइओ जनपद बार-बार यह जिक्र कर रहे हैं कि आपके कहने पर ग्राम पंचायत के कार्यों का बिना काम कराए ही मूल्यांकन किया गया है आपके आदमियों की हमारे द्वारा मदद की गई है. दोनो के बीच हुई बातचीत दौरान आपसी मतभेद भी उजागर हुआ है".