मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रीवा में 15 महीनों के दौरान कोरोना से हुई इतनी मौतें, प्रशासन ने जारी किया आंकड़ा - मध्य प्रदेश की खबरें

कोरोना संक्रमण से हुई 379 मौत के बाद हिन्दू रीति रिवाज और मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किए गए हैं.

corona victims death in rewa
कोरोना से रीवा में मौत

By

Published : May 29, 2021, 2:45 PM IST

रीवा।प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नजर आ रही है. धीरे-धीरे मृतकों की संख्या में कमी आई है. रीवा जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े हर तस्वीर साफ कर कर रहे हैं. पिछले 15 महीने में रीवा के 109 स्थानीय लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जबकि 379 ऐसे थे, जो रीवा के बाहर के रहने वाले थे.

रीवा नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, रीवा में कोरोना संकृमित लोगों की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में अप्रैल 2020 से 27 मई 2021 तक कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किए गए कुल 379 अंतिम संस्कार हुए हैं. कोरोना संक्रमण से हुई 379 मौत के बाद हिन्दू रीति रिवाज और मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किए गए हैं.

कोरोना से रीवा में मौत

ये कैसी लापरवाही! दौसा में महिला को 10 मिनट में लगाई वैक्सीन की डबल डोज

कोरोना से मृत हुए 379 लोगों मे से कई लोग अन्य जिलों से उपचार कराने रीवा आए जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई और उनके शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नगर निगम के द्वारा अंतिम संस्कार कराया गया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से कोरोना से मृत लोगों के जारी किए गए मृत्यु प्रमाण पत्र के आंकड़ों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नही की गई हैं. इसके अलावा जिले के तहसील क्षेत्रों में स्थित मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में भी अंतिम संस्कार किये गए हैं जिनका आंकड़ा भी जिला प्रशासन उपलब्ध कराने में असमर्थ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details