रीवा।प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नजर आ रही है. धीरे-धीरे मृतकों की संख्या में कमी आई है. रीवा जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े हर तस्वीर साफ कर कर रहे हैं. पिछले 15 महीने में रीवा के 109 स्थानीय लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जबकि 379 ऐसे थे, जो रीवा के बाहर के रहने वाले थे.
रीवा नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, रीवा में कोरोना संकृमित लोगों की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में अप्रैल 2020 से 27 मई 2021 तक कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किए गए कुल 379 अंतिम संस्कार हुए हैं. कोरोना संक्रमण से हुई 379 मौत के बाद हिन्दू रीति रिवाज और मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किए गए हैं.