मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रीवा में किया गया सफाईकर्मियों का सम्मान, कहा-संकट के समय में निभा रहे अहम रोल - रीवा ग्रीन जोन

रीवा सामाजिक संस्था भगत सिंह सेवा समिति ने शहर के सफाईकर्मियों को सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया. ताकि इस संकट के समय में वे लगातार शहर को साफ करते रहें.

rewa news
सफाईकर्मियों का सम्मान

By

Published : May 10, 2020, 10:50 PM IST

रीवा।कोरोना के संकटकाल में सफाई कर्मी भी अपनी जिम्मेदारी लगातार निभा रहे हैं. ताकि शहरों में गंदगी नहीं फैल सके. रीवा में भगत सिंह सेवा समिति ने शहर के सफाईकर्मियों को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सफाईकर्मी इस वक्त अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसलिए उनका सम्मान किया जाना बहुत जरुरी है.

सफाईकर्मियों का सम्मान

भगत सिंह सेवा समिति अध्यक्ष ने कहा कि रीवा अभी तक ग्रीन जोन में बना हुआ है. इस में सफाई कर्मियों की भी अहम योगदान है. क्योंकि वे लगातार पूरे शहर को हर दिन साफ करनें में जुटे रहते हैं. इसलिए लगातार पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों का सम्मान तो हो रहा था. इसलिए हमने सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया. क्योंकि इस वक्त ये लोग भी शहर की बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ेः कोरोना से जंग में सहयोग दे रहे सफाई कर्मियों का सम्मान

मातृ दिवस के मौके पर रीवा की भगत सेवा समिति ने कोरोना योद्धाओं का एक अलग ही अंदाज में स्वागत किया और संगठन के अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों के चरण धोकर उनका सम्मान बढ़ाया. इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया. ताकि उनका हौसला बढ़ाया जा सके. इस दौरान सफाईकर्मियों ने भी समिति के कार्यकर्ताओं का तालियां बजाकर आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details