रीवा।कोरोना के संकटकाल में सफाई कर्मी भी अपनी जिम्मेदारी लगातार निभा रहे हैं. ताकि शहरों में गंदगी नहीं फैल सके. रीवा में भगत सिंह सेवा समिति ने शहर के सफाईकर्मियों को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सफाईकर्मी इस वक्त अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसलिए उनका सम्मान किया जाना बहुत जरुरी है.
भगत सिंह सेवा समिति अध्यक्ष ने कहा कि रीवा अभी तक ग्रीन जोन में बना हुआ है. इस में सफाई कर्मियों की भी अहम योगदान है. क्योंकि वे लगातार पूरे शहर को हर दिन साफ करनें में जुटे रहते हैं. इसलिए लगातार पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों का सम्मान तो हो रहा था. इसलिए हमने सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया. क्योंकि इस वक्त ये लोग भी शहर की बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.