मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रीवा से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, ये है मामला - रीवा

समान थाना क्षेत्र अंतर्गत साल 2017 में दर्ज दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 2 साल पहले आरोपी की पत्नी ने परिवार समेत पति पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था.

रीवा से फरार चल रहे आरोपी पुलिस गिरफ्त में

By

Published : Jul 17, 2019, 12:06 AM IST

रीवा। समान थाना क्षेत्र अंतर्गत साल 2017 में दर्ज दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 2 साल पहले आरोपी की पत्नी ने परिवार समेत पति पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद विदेश भागे आरोपी को वापस लौटते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. वहीं रीवा पुलिस आरोपी को दिल्ली से रिमांड में लेकर आई है.

रीवा से फरार चल रहे आरोपी पुलिस गिरफ्त में

ये है मामला
⦁ भदोही उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी गिरीश गुप्ता पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ था.
⦁ पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
⦁ आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला कोर्ट में पेश किया था लेकिन आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ.
⦁ कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था.
⦁ पुलिस को आरोपी के दुबई में रहने और काम करने की जानकारी मिली थी.
⦁ रीवा पुलिस ने तीन महीने पहले आरोपी के खिलाफ लुक आऊट सर्कुलर जारी किया था.
⦁ करीब पांच दिन पहले आरोपी दुबई से वापस भारत लौटकर आया था.
⦁ चेकिंग के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट सिक्योरिटी के अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ दिल्ली पुलिस के हवाले किया.
⦁ दिल्ली पुलिस ने आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था.
⦁ फिलहाल रीवा पुलिस आरोपी को रिमांड में रीवा लेकर आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details