रतलाम।जिले के लिए आज भी खुशखबरी का दिन रहा है, मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज आज ठीक हो गए. जिन्हें अस्पताल से उनके घर भेज दिया गया. अब रतलाम जिले में स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 11 हो गई है. इससे पहले कल भी 9 मरीज ठीक हुए थे. मेडिकल कॉलेज में आज भी कलेक्टर और एसपी ने तालियां बजाकर इन मरीजों को विदाई दी, अब जिले में कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं. जिनमें दो का इलाज रतलाम और एक उज्जैन में किया जा रहा है.
रतलाम से आई अच्छी खबर, कोरोना के दो और मरीज हुए ठीक
रतलाम में आज दो और कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. अब जिले में कोरोना के केवल तीन मरीज बचे हैं. जिनमें दो का इलाज रतलाम मेडिकल कॉलेज में तो एक मरीज का इलाज उज्जैन में किया जा रहा है.
रतलाम जिले में अब तक सामने आए 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया था. जहां से बुधवार को 9 मरीजों की तीसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से विदाई दी गई थी. तो आज दो और ठीक हो गए. कोविड-19 से ठीक हुए इन सभी मरीजों को अब 14 दिनों तक घर में ही क्वॉरेंटाइन रहना होगा. जहां डॉक्टरों द्वारा उनका लगातार चेकअप भी किया जाएगा.
रतलाम के मेडिकल कॉलेज से अब तक 11 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वही मेडिकल कॉलेज में भर्ती 2 मरीजों सहित उज्जैन रेफर किए गए. एक अन्य मरीज की सेहत भी स्थिर बताई जा रही है. जिससे शेष तीन मरीजों के भी जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है.