रतलाम।तीन दिवसीय रतलाम दौरे पर पहुंचे बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर जब सेजावता गांव से गुजर रहे थे, तो ग्रामीणों ने उन्हें रोककर गांव की पुलिया ठीक कराए जाने की मांग की, तो सांसद नाराज हो गए. एक ग्रामीण को तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि, 'सुन ले मेरी बात, ऊंची आवाज में बात मत करना. वोट दिया है कोई एहसान नहीं किया है'.
रतलाम: ग्रामीणों पर भड़के बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर, 'वोट दिया है कोई एहसान नहीं किया' - ग्रामीणों पर भड़के बीजेपी सांसद
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर उस वक्त ग्रामीणों पर भड़क गए, जब ग्रामीणों ने उनसे पुलिया ठीक कराने की मांग की. सांसद ने कहा कि, ऊंची आवाज में बात मत करो, वोट दिया है कोई एहसान नहीं किया है.
पुलिया नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने जब सांसद से कहा कि, चुनाव जीतने के बाद वे उनके गांव में पहली बार पहुंचे हैं. इस बात से सांसद महोदय इतने नाराज हुए कि, ग्रामीणों पर भड़क उठे और कहा कि, 'फालूत की बातें कर रहे हों'. सांसद के यह बोल सुनकर ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया, ग्रामीणों ने कहा कि 'हमने आप को वोट दिया है तो हम अपनी समस्याएं आपको ही बताएंगे'. यह बात सुनकर सांसद का पारा और चढ़ गया और वो एक ग्रामीण से बोल पड़े कि, इस तरह की बाते उन्हें पसंद नहीं हैं.
सांसद के काफिले को रोकने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि, उनके गांव की पुलिया पिछले कई सालों से खराब है. आश्वासन तो खूब मिले, लेकिन किसी ने इसे ठीक कराने की सुध नहीं ली. सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि, वो जब इधर से गुजर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने समस्या बताई थी, जब लौट रहे थे तो फिर वही समस्या बता रहे हैं. वो आज के आज तो पुलिया नहीं बनवा सकते.