मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

BJP विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, कोविड अस्पताल में भर्ती - मंदसौर न्यूज

मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वे रितुवन कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उनके संपर्क में आए लोगों से अपील करते हुए कोरोना जांच कराने की बात कही है.

MLA Yashpal Singh Sisodia Corona Positive
विधायक यशपाल सिंह कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 19, 2020, 7:14 AM IST

मंदसौर।बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. क्योंकि वे पिछले कई दिनों से मंदसौर में होने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे की तैयारियों में जुटे थे और लगातार लोगों से मिल रहे थे. ऐसे में उन्होंने पिछले दो दिनों के अंदर उनके संपर्क में आए तमाम लोगों से होम क्वॉरेंटाइन होने और चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की है.

विधायक यशपाल सिंह कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार को शासन के आदेश के बाद विधायकों के कोरोना टेस्ट हुए. इसी दौरान मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वे रितुवन कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए लोगों से अपील करते हुए मेडिकल सलाह लेने की बात कही है. उन्होंने बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल अमले ने उनके परिजनों और वाहन चालकों के अलावा स्टाफ के लोगों के भी स्वास्थ्य परीक्षण किए हैं.

गौरतलब है कि उपचुनाव को लेकर रविवार के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ में दौरा होने वाला है और इसी आयोजन को लेकर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कई लोगों के संपर्क में थे. फिलहाल वे एहतियातन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details