मंदसौर।जिले के अफीम तस्कर इन दिनों तस्करी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. यहां के तस्कर अब फिल्मी स्टाइल में डोडा चूरा की तस्करी करते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में सीतामऊ थाना पुलिस ने फिल्म पुष्पा की स्टाइल में पानी के टैंकर में स्कीम बनाकर डोडा चूरा की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टैंकर की स्कीम से 3 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है. हालांकि मामले का मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच दशरथ गुर्जर और उसके 2 साथी अभी भी फरार हैं. Doda Sawdust Smuggler Arrest
पानी के टैंकर से हो रही थी तस्करी:सीतामऊ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पानी की सप्लाई करने वाले टैंकर से डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान सीतामऊ-मंदसौर रोड पर पहुंची और टैंकर को रोककर उसकी तलाशी ली. जहां भारी मात्रा में डोडा चूरा रखा मिला. आरोपी तस्कर फिल्म पुष्पा की तर्ज पर पानी के टैंकर में 2 पार्ट बनाकर एक में पानी और दूसरे में डोडा चुरा भरकर मध्य प्रदेश से राजस्थान में सप्लाई कर रहे थे.