मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मंदसौर: कैदियों के परिजनों ने जेल प्रशासन लगाए कई गंभीर आरोप

जेल में बंद कैदियों को घर का खाना और बाहर की वस्तुएं देना सख्त मना है. लेकिन इन कैदियों को घर का पसंदीदा खाना खाना दिए जाने के पीछे परिजनों ने कर्मचारियों पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कैदियों के परिजनों का कहना है कि खाने के साथ ही बीड़ी सिगरेट और तंबाकू के अलावा प्रतिबंधित सामान भी जेल के कर्मचारी भारी रकम लेकर अंदर पहुंचा रहे हैं.

By

Published : Mar 22, 2019, 6:38 PM IST

जिला जेल

मंदसौर। जिला जेल में हत्या, लूट और डकैती के अलावा मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में फिलहाल 570 कैदी सजा काट रहे हैं. बंद कैदियों के परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदियो को घटिया खाने देने और कई गुना पैसा लेकर कैदियों को जरूरत पूर्ति के सामान अंदर सप्लाई करने के आरोप लगाया हैं.


घटिया खाने की सप्लाई से परेशान कैदियों के परिजनों ने अब कैदियों को घर का खाना पहुंचाना शुरु कर दिया है. हालांकि जेल में बंद कैदियों को घर का खाना और बाहर की वस्तुएं देना सख्त मना है. लेकिन इन कैदियों को घर का पसंदीदा खाना खाना दिए जाने के पीछे परिजनों ने कर्मचारियों पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कैदियों के परिजनों का कहना है कि खाने के साथ ही बीड़ी सिगरेट और तंबाकू के अलावा प्रतिबंधित सामान भी जेल के कर्मचारी भारी रकम लेकर अंदर पहुंचा रहे हैं.

जिला जेल

इन हालातों में कैदियों के परिजनों ने नियम कायदों को छोड़कर जेल में कैदियों को अच्छा खाना देने और जरूरत पूर्ति के सामान फ्री में पहुंचाने की भी मांग उठाई है. हाल ही में ट्रांसफर होकर आए जेलर एनएस राणा ने परिजनों के आरोपों को खारिज कर नियमानुसार ही व्यवस्थाएं देने की बात बताई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details