बेतिया:बिहार में शिक्षा में सुधार (Education Reforms in Bihar) का सरकार लाख दावा कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जो सबको पता है. अभी हाल में ही नालंदा बॉय सोनू का वीडियो वायरल हुआ था. अब पश्चिम चंपारण जिले के एक शिक्षिका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो क्लास रूम में वो सोई हैं. एक छात्रा उनका पंखा डुला रही है. देखिए स्कूल में पढ़ाने गई शिक्षिका नींद में सुबह-सुबह घर से स्कूल पहुंची हैं, और क्लास में सो गई हैं. यहीं नहीं गर्मी से निजात पाने के लिए पंखा डोलाने के लिए एक छात्रा भी सेवा में हाजिर है.
ये भी पढ़ें-पटना से सटे मसौढ़ी के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, ऐसी व्यवस्था में कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल?
स्कूल में सोती नजर आईं शिक्षिका:आप देख सकते है ऐसी नींद आई है कि शिक्षिका को , कि किसी ने क्लासरूम में पहुंचकर इनका वीडियो भी बना लिया, लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोई शिक्षिका नहीं जागी. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि योगापट्टी प्रखण्ड के बगही पुरैना पंचायत के वार्ड नम्बर पांच की यह घटना है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटहरवा टोला गांव की यह तस्वीर है. जिसमें शिक्षिका बबिता कुमारी कुम्भकर्णी नींद में सोई है. उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
शिक्षिका का सोने का वीडियो वायरल:वीडियो में शिक्षिका की सेवा में एक छात्रा भी लगी है. जो गर्मी से निजात दिलाने के लिए पंखा भी डोला रही है. सोने वाली शिक्षिका का नाम बबिता कुमारी है तो जो छात्रा पंखा डोला रही है उसका नाम भी बबिता कुमारी ही है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अब शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहा है कि शिक्षक पढ़ाने स्कूल में जा रहे है कि सोने. छात्र-छात्राएं स्कूल में शिक्षा लेने जा रहे हैं कि ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं को सेवा देने जा रहे हैं. यह वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं.