जबलपुर। स्पाइस जेट विमान में सफर करना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. कंपनी के विमान में आए दिन तकनीकी खराबी आ रही है. बुधवार को फिर स्पाइस जेट की मुंबई-जबलपुर फ्लाइट Mumbai-Jabalpur spicejet Flight में खामियां सामने आई है. विमान की छत से पानी टपक रहा था, जो सीट में बैठे यात्रियों पर पड़ रहा था. इस दौरान एक यात्री ने छत से टपक रहे पानी का वीडियो बना लिया. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. यात्रियों ने जब पानी टपकने की शिकायत एयर होस्टेस से की और कैप्टन को बुलाने के लिए कहा तो एयर होस्टेस ने कैप्टन को बुलाने से साफ मना कर दिया. बाद में यात्रियों को टिशू पेपर थमाकर पानी पोंछने की सलाह दी गई.
उड़ान भरते ही सीट पर टपकने लगा पानी: स्पाइस जेट की फ्लाइट मुंबई से जबलपुर जाने वाली फ्लाइट क्रमांक 3003 से जा रहे एक यात्री ने बताया कि वे और उनके बड़े भाई सीट नंबर 17-18 डी में बैठे थे. मुंबई में जब फ्लाइट खड़ी थी तब से पानी टपक रहा था. बुधवार की शाम करीब 5:55 बजे फ्लाइट जब जबलपुर के लिए उड़ान भरी तो सीट के ऊपर पानी तेजी से टपकने लगा. सीट नंबर 17 से लेकर 20 तक बैठे यात्री परेशान होने लगे. उन्होंने जैसे-तैसे एयर होस्टेस को बुलाकर शिकायत की. उन्होंने सीट बदलकर 19-20 दे दी, लेकिन यहां भी पानी टपक रहा था. इस संबंध में जब कैप्टन को बुलाने कहा तो एयर होस्टेस ने मना करते हुए पानी पोंछने के लिए टिशू पेपर दे दिया.