मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज, संतों ने लगवाई वैक्सीन - वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

दूसरे चरण में शुरू हुए वैक्सीनेशन के लिए जबलपुर जिला अस्पताल संत समागम से भर गया, जहां जबलपुर शहर के तमाम संतो ने टीका लगवाया साथ ही वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद भी दिया.

second phase of vaccination saints were vaccinated in jabalpur
संतों ने लगवाई वैक्सीन

By

Published : Mar 1, 2021, 2:47 PM IST

जबलपुर।कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. इस टीकाकरण अभियान में 60 वर्ष ज्यादा आयु वर्ग और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण में शुरू हुए वैक्सीनेशन के लिए जबलपुर जिला अस्पताल संत समागम से भर गया, जहां जबलपुर शहर के तमाम संतो ने टीका लगवाया साथ ही वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद भी दिया.

संतों ने लगवाई वैक्सीन

कोरोणा का टीका लगवाने जिला अस्पताल जबलपुर पहुंचे जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य ने वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना को लेकर पूरा देश और विश्व इस महामारी से जूझ रहा था, ऐसे में देश की वैज्ञानिकों ने करीब 1 साल की अथक मेहनत के बाद कोरोनावायरस वैक्सीन बनाई, इसके लिए हम उनके आभारी हैं.

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का आगाज हो गया है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देश के तमाम लोगों को यह वैक्सीन लगेगी और फिर भारत देश कोरोनावायरस से मुक्त हो जाएगा. श्यामादेवाचार्य ने वैक्सीन को लेकर उठाए जा रहे भ्रम को लेकर लोगों से अपील की है कि कोई भी लोग इस तरह के भ्रम में ना आए.

संतों ने लगवाई वैक्सीन

जबलपुर में टीकाकरण की यह है स्थिति

  • 60 वर्ष ज्यादा उम्र वाले सभी व्यक्ति टीका लगवा सकते हैं
  • 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं वह पात्र होंगे
  • 250 रु शुल्क देय होगा निजी अस्पताल में टीका लगवाने पर
  • 500 टीके 1 दिन में मेडिकल और विक्टोरिया अस्पताल में लगेंगे
  • ढाई सौ टीके रांझी और सिविल अस्पताल में 1 दिन में लग सकेंगे
  • 150 टीके अधिकृत एक निजी अस्पताल में प्रतिदिन लगाए जाएंगे
    संतों ने लगवाई वैक्सीन

जिले में कोरोना की स्थिति

  • 315541 सैंपल की जांच हुई
  • 16648 व्यक्ति मिले संक्रमित
  • 252 लोगों की मौत
  • 16284 संक्रमित हुए स्वस्थ

दूसरे चरण में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत सोमवार को प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद हुई. कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में करीब साढ़े तीन लाख बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details