जबलपुर।कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. इस टीकाकरण अभियान में 60 वर्ष ज्यादा आयु वर्ग और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण में शुरू हुए वैक्सीनेशन के लिए जबलपुर जिला अस्पताल संत समागम से भर गया, जहां जबलपुर शहर के तमाम संतो ने टीका लगवाया साथ ही वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद भी दिया.
कोरोणा का टीका लगवाने जिला अस्पताल जबलपुर पहुंचे जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य ने वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना को लेकर पूरा देश और विश्व इस महामारी से जूझ रहा था, ऐसे में देश की वैज्ञानिकों ने करीब 1 साल की अथक मेहनत के बाद कोरोनावायरस वैक्सीन बनाई, इसके लिए हम उनके आभारी हैं.
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का आगाज हो गया है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देश के तमाम लोगों को यह वैक्सीन लगेगी और फिर भारत देश कोरोनावायरस से मुक्त हो जाएगा. श्यामादेवाचार्य ने वैक्सीन को लेकर उठाए जा रहे भ्रम को लेकर लोगों से अपील की है कि कोई भी लोग इस तरह के भ्रम में ना आए.