जबलपुर।शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते अब प्रशासन ने सप्ताह में दो दिन शहर में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. जबलपुर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा. फिलहाला जबलपुर में कोरोना के 147 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज जारी है. जबकि हर दिन 12 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं.
जबलपुर में मिले कोरोना के 6 नए मरीज, शनिवार और रविवार लगेगा लॉकडाउन - जबलपुर में लॉकडाउन
जबलपुर जिला प्रशासन ने अब शहर में दो दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. शनिवार और रविवार को पूरे जबलपुर में लॉकडाउन लगाया जाएगा. प्रशासन ने शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते यह फैसला लिया है.
मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से रविवार की रात आई मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. नए मरीज पहले के पॉजिटिव मरीजों के परिजन बताए जा रहे हैं. जो एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. पॉजिटिव मरीजों के घरों को सील कर दिया गया है. जबकि उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
जबलपुर में कोरोना वायरस के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या शहर को परेशानी में डाल सकती है. संभव है कि जबलपुर एक बार फिर से लंबे सयम के लिए लॉकडाउन लगाया जाए. हालांकि प्रशासन ने फिलहाल रविवार और शनिवार को ही लॉकडाउन लगाने की बात कही है. जबलपुर में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 571 हो गई है. इनमें से 409 स्वस्थ हो गये हैं और 15 मरीजों की मौत हो चुकी है.