जबलपुर।जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक तरुण भनोट के नाम पर 25 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले सुरेंद्र सिंह सलूजा के बच्चे की स्कूल फीस भरने के नाम पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उसने फरियादी से तरुण भनोट बनकर बात की, और अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए. फरियादी सुरेंद्र जब अपने पैसे वापस लेने विधायक के ऑफिस पहुंचा तो पूरा मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
क्या है पूरा मामला ?
शनिवार दोपहर ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले सुरेंद्र सिंह सलूजा को एक फोन आया था. जिसमें उससे कहा गया कि पश्चिम क्षेत्र के विधायक तरुण भनोट उसके बच्चे की स्कूल फीस भरना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल सुरेंद्र को ही 25000 रुपए अपने पास से जमा करने होंगे. फोन करने वाले व्यक्ति ने सुरेंद्र को बकायदा एक खाता नंबर भी दिया था. जिसके बाद वह झांसे में आ गया और 25000 रुपए ट्रांसफर कर दिए. इस दौरान आरोपी ने पीड़ित से यह भी कहा था कि वह तरुण भनोट बोल रहा हूं और अपने पैसे वह कार्यालय से आकर ले सकता है.