मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur EOW Raid: नगर निगम का सब इंजीनियर निकला करोड़ों का मालिक, आय से 206 गुना अधिक संपत्ति बरामद

By

Published : Aug 3, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 10:55 PM IST

जबलपुर नगर निगम सब इंजीनियर के घर छापामार कार्रवाई के बाद उसके पास से आय से 206 गुना अधिक संपत्ति बरामद हुई है. जांच में घर से लाखों रुपए नगद, जमीन के कागज, दो आलीशान मकान के कागज और तीन कार की जानकारी मिली है. (Jabalpur EOW Raid)

Jabalpur EOW Raid
जबलपुर नगर निगम का सब इंजीनियर करोड़पति

जबलपुर। ईओडब्ल्यू की टीम ने नगर निगम जबलपुर में पदस्थ सब इंजीनियर के घर दी दबिश के दौरान आरोपी के पास आय से 206 गुना अधिक संपत्ति पाई गई है, नगर निगम का सब इंजीनियर के पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है. (Jabalpur EOW Raid)

नगदी के साथ दस्तावेज बरामद:ईओडब्ल्यू जबलपुर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत से प्राप्त जानकारी के अनुसार, "नगर निगम जबलपुर में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ आदित्य शुक्ला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत की जांच करवाने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार की सुबह रतन नगर स्थित मकान में दबिश दी. इस दौरान टीम को रतन नगर स्थित 3900 वर्गफुट स्थित आलीषान मकान, रतन नगर स्थित 1500 वर्ग पैतृक मकान का नवीन आलीषान निर्माण, तीन चौपहिया वाहन, बुलेट व स्कूटी सहित बैंक में 6 लाख 40 हजार रूपये के दस्तावेज मिले हैं."

जानिए कौन हैं मीना रैकवार, जिसने 12 लाख की आय से बना ली 2 करोड़ की संपत्ति

आय से 206 गुना संपत्ति:इसके अलावा शुक्ला के पास से 15 लाख रुपये के सोने और तीन लाख रुपये के चांदी के जेवरात मिले हैं, इतना ही नहीं उसका बैंक ऑफ इंडिया में एक लॉकर भी है जिसे अभी खोला नहीं गया है. मकान का मूल्यांकन पीडल्यूडी से करवाया गया है, जिसका प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. प्रारंभिक जांच में सब इंजीनियर के पास आय से 206 गुना संपत्ति मिली है, फिलहाल ईओडब्ल्यू ने सब इंजीनियर के खिलाफ धारा 13 (1) बी, 13(2), और 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Aug 3, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details