जबलपुर। पति सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज करवाने वाली महिला के खिलाफ ही कोर्ट ने प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जबलपुर जिला न्यायालय ने एक युवक की याचिका की सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिए. जिसके तहत महिला के खिलाफ अवैध वसूली सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा.
यह है पूरा मामला:गोरखपुर निवासी अमन मेहता 29 साल ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. जिसमें कहा गया था कि शादी डॉट कॉम के माध्यम से उसके पास सोनिया केसवानी का रिश्ता आया था. इसके बाद दोनों फोन पर बातचीत करने लगे और मिलना जुलना शुरू हुआ. इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से 26 जून को शहर के एक होटल में सगाई हुई. इसके अगले ही दिन अमन और उसके परिजनों को पता चला कि सोनिया पहले से शादीशुदा है. वह कई लोगों के खिलाफ बलात्कार के प्रकरण दर्ज करवा चुकी है. सोनिया ने अपने पति विकास के खिलाफ दो बार इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में बलात्कार के मामले दर्ज करवाए हैं. प्रकरण दर्ज करवाने के बाद वह इन लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए की मांग करती है.