मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Brutal Murder: दिन-दहाड़े हत्या की वारदात से दहला जबलपुर, युवक को धारदार हथियार से काटा फिर पत्थर से कुचला - sanskardhani man heinously killed

जबलपुर में पुलिस की नाक के नीचे हत्या की वारदात हो गई और पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी. (jabalpur Murder Case) घटना की जानकारी मिलते ही गढ़ा सीएसपी तुषार सिंह सहित एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. (Jabalpur Brutal Murder) (sanskardhani man heinously killed) (jabalpur Garha Police station Murder)

jabalpur Murder Case
जबलपुर हत्या की वारदात

By

Published : Aug 6, 2022, 7:56 PM IST

जबलपुर। गढ़ा थाना से चंद कदमों की दूरी में एक युवक को पहले तेज धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचाई गई. इसके बाद भी हत्यारों का मन नही भरा तो युवक के ऊपर पत्थर पटक कर हत्या कर दी. क्षेत्र में हत्या की खबर लगते ही हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है. (Jabalpur Brutal Murder) (sanskardhani man heinously killed)

जबलपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या

पत्थर पटक कर हत्या: घटना गढ़ा पुलिस थाना से 300 मीटर की दूरी मदन महल मेडिकल रोड पर स्थित मारूति मंडपम बारात घर के पास की है. यहां सुबह-सुबह युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर गढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर एवं चेहरे में चोट के निशान है.(Jabalpur murder incident) अज्ञात हमलावरों ने पहले चाकू मारा फिर पत्थर पटककर युवक की हत्या की है. इसकी शिनाख्त स्थानीय लोगों ने सौरभ बाल्मीक के रूप में की है.

Jabalpur Crime News: पुरानी रंजिश में भाजपा नेता के चचेरे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस: पुलिस के मुताबिक सौरभ पहले इसी मोहल्ले में रहता था.पिता की मौत के बाद फिर उसका परिवार रानीताल मुक्तिधाम रोड पर रहने लगा था. वारदात स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ शुरू करते हुए पुलिस आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है. सौरभ के परिजनों ने बताया कि वह गलत संगत में पड गया था. आशंका है कि, सौरभ के साथ रहने वाले लड़कों ने ही किसी विवाद के चलते उसकी हत्या की है. (jabalpur Youth killed by pelting stones) सौरभ के साथ रहने वाले लड़कों से पुलिस वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है. (FSL team and Dog Squad investigate matter)

ABOUT THE AUTHOR

...view details