जबलपुर। जिले के पनागर नगर में एक परिवार ने पेड़ों को बचाए जाने के लिए अनोखी उदाहरण पेश किया है. यहा रहने वाले परिवार ने उनके घर के बीचों- बीच लगे एक पेड़ को बचाने के लिए घर का निर्माण पेड़ के इर्द-गिर्द कराया है, ताकि पेड़ को काटना न पड़े. घर के बीचों-बीच लगा पीपल पेड़ इतना बड़ा है कि उसकी शाखाएं पूरे घर के छत पर फैली रहती हैं.
पर्यावरण की रक्षा के लिए की अनोखी पहल, देखें वीडियो - जबलपुर
जबलपुर के पनागर में रहने वाले एक परिवार ने एक पेड़ के चारों तरफ अपने घर का निर्माण किया है. ताकि पेड़ को न काटना पड़े परिवार की इस पहल की तारीफ हर तरफ हो रही है.
केशरवानी परिवार के बताया कि यह पेड़ वर्षो पुराना है, जो धीरे-धीरे बढ़कर एक विशाल वृक्ष बन चुका है. लेकिन जब घर बनना शुरु हुआ तो उन्होंने इस पेड़ न काटने का फैसला लेते हुए एक अच्छा उदाहरण पेश किया. केशरवानी परिवार के लोगों का कहना है कि पेड़ भी हमारे बढ़े-बूढ़ों की तरह हमारे बुजुर्ग है. इसलिए इसे बचाए रखने का फैसला लिया गया है.
इस परिवार की तीसरी पीढ़ी आ गई है और यहां के लोग गर्व से कहते है कि उन्होंने पीपल के इस वृक्ष को बचाने के लिए अपने घर का नक्शा ही बदल दिया. इस प्रयोग को देखने के लिए न सिर्फ आसपास के लोग, बल्कि इस सड़क से गुजरने वाले कई विदेशी पर्यटक भी रुक जाते हैं. क्योंकि पेड़ इतना बड़ा है कि उसकी टहनियां पूरे छत पर फैली रहती हैं. जिसे देखकर लोग इस उलझन में पड़ जाते है कि इतना बड़ा मकान एक पेड़ के ईर्द-गिर्द कैसे बना हुआ है. केशरवानी परिवार के इस प्रयोग से पेड़ों की बचाए रखने का एक अच्छा संदेश जाता है.