जबलपुर।कोरोना काल में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Fake Remdesivir Injection case) की नकली सप्लाई को लेकर मध्य प्रदेश और गुजरात पुलिस जब अलर्ट पर हुई तो कई बड़े नाम सामने आए. ऐसे आरोपियों की संख्या अब बढ़ती जा रही है. गुरुवार को गुजरात पुलिस ने नागेश नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो रेमडेसिविर की नकली शीशियों के लिए स्टीकर बनाया करता था.
जबलपुर लाया जाएगा नागेश
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नागेश जल्द ही प्रोटेक्शन वारंट के तहत जबलपुर लाया जाएगा. अब तक नकली रेमडेसिविर मामले में पुलिस 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी कड़ी में गुरुवार को नागेश नाम के आरोपी को गुजरात के मोरबी जिले से गिरफ्तार किया गया है.