जबलपुर।कोरोना काल में कोविड-19 संक्रमण से लोग ठीक हो रहे हैं, लेकिन इस बीमारी के बाद दूसरे संक्रमण भी शरीर के भीतर घर करते हुए इंसानों को घेर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बाद एक और बीमारी जिसे फंगस कहा जाता है, उस बीमारी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. कोरोना के साथ-साथ ब्लैक, व्हाइट जैसे कई फंगस फैल रहा है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में फंगस बीमारी से निपटने के लिए इंजेक्शन बनाने की मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है.
ब्लैक, व्हाइट या फिर कोई भी फंगस हो अब डरने की जरूरत नही है क्योकि इस बीमारी की दवा मध्यप्रदेश के जबलपुर में बनेगी, जिसके लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष की पहल पर यह सफलता जबलपुर को मिली है, जिसके बाद अब औद्योगिक क्षेत्र उमरिया-डूंगारिया में स्थित लैब में फंगस बीमारी से निदान के लिए इंजेक्शन बनाने की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है.
मध्यप्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस संक्रमण काल में मध्यप्रदेश सरकार ने बीमारी से पीड़ित लोगों को जो सौगात दी है, वह तारीफ के लायक है. उन्होंने बताया कि अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही जबलपुर में फंगस से निपटने के लिए इंजेक्शन बनाना शुरू कर दिया जाएगा.
इंदौर की मॉर्डन लैब को मिला फंगस के इंजेक्शन बनाने का लाइसेंस, जल्द दूर होगी किल्लत