मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा कराने वाले 4 कर्मचारियों के पास मिले फर्जी आधार कार्ड - फर्जी आधार कार्ड

शहर के सरस्वती इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑरलेंडो आईटी कंपनी ने एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा करवाने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की थी, लेकिन जब उनके दस्तावेजों की जांच हुई, तो उनके आधार कार्ड फर्जी निकले.

fake aadhar card
फर्जी आधार कार्ड

By

Published : Jul 18, 2021, 2:16 PM IST

जबलपुर। जिले में आयोजित की जा रही एयरफोर्स रिक्रूटमेंट परीक्षा में 4 फर्जी कर्मचारी पकड़े गए हैं, एयरफोर्स के लिए इस परीक्षा का आयोजन, शहर के सरस्वती इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑरलेंडो आईटी कंपनी के द्वारा किया जा रहा था, कंपनी ने ऑनलाइन परीक्षा करवाने के लिए जबलपुर में कर्मचारियों की नियुक्ति की थी.

फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़े गए आरोपी

फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़े गए 4 कर्मचारी

कंपनी ने जांच में पाया कि चार कर्मचारियों के आधार कार्ड फर्जी है, जिन्हें फोटो और एड्रेस बदलकर बनाया गया है, ऐसे में कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की, जबलपुर की तिलवाराघाट थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर परीक्षा संचालन का कॉन्ट्रैक्ट जॉब लेने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, चारों आरोपी यूपी के मथुरा के रहने वाले हैं, जिनके नाम भूपेन्द्र, सोहन, धीरेन्द्र और जितेन्द्र हैं.

इंदौर पुलिस का बड़ा खुलासा, बांग्लादेशी लड़कियों के बनाए जा रहे फर्जी आधार कार्ड

आधार कार्ड से छेड़छाड़

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सिर्फ नौकरी के लिए अपना लोकल एड्रेस बताने की फिराक में आधार कार्ड से छेड़छाड़ की थी, लेकिन मामला एयरफोर्स में नियुक्ति परीक्षा से जुड़ा होने की वजह से संवेदनशील है, लिहाजा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details