जबलपुर। बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भाजपा सांसद राकेश सिंह पर निशाना साधा है. इसके अलावा राज्य सरकार तथा भाजपा के जन प्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र का विधायक कांग्रेस का होने के कारण सरकार बरगी की उपेक्षा कर रही है. वह क्षेत्र के विकास के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. संजय यादव ने कहा सांसद राकेश सिंह बरगी विधानसभा से 65 हजार की लीड लेकर जीते हैं. इसके बावजूद यदि उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोई तीन बड़े काम कराएं हो तो कोई बताए. हम उसे 51 हजार का इनाम देने को तैयार हैं. ग्राम पंचायतों में नाली पुलिया की बात नहीं कर रहा हूं। ये तो गांव का सरपंच भी बनवा सकता है.
कांग्रेस विधायक संजय यादव ने सरकार पर लगाए आरोप क्षेत्र में हो रहा भारी भ्रष्टाचार:विधायक संजय यादव (MLA Sanjay Yadav Bargi) ने बताया कि क्षेत्र में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. बेलखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में हुए तालाब निर्माण और मनरेगा में जमकर भ्रष्टाचार किया गया. शहपुरा—बेलखेड़ा के ग्राम पंचायतों में अधिकतर खरीदी बिना जीएसटी बिलों के की गई. इसके बिल व बाउचर खुद इसके प्रमाण हैं. बिना तालाब बनाए ही पैसे निकाल लिए गए. हितग्राही को पता ही नहीं कि उसके खेत में तालाब के नाम पर पैसे निकल गए हैं. इसमें बीजेपी के नेता ही शामिल हैं.
कमलनाथ का बड़ा बयान, हमारी सरकार आई तो बैलट पेपर से कराएंगे चुनाव, भाजपा की लगातार जीत पर भी उठाए सवाल
जल संकट लोग बेहाल: पीएम आवास से वंचित लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है. संपूर्ण क्षेत्र में जल निगम की योजना स्वीकृत तो हैं लेकिन कार्य नहीं किया जा रहा है. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जल संकट बना हुआ है. पीएम आवास योजना के तहत लाभ देने की बजाय 984 हितग्राहियों के नाम काट दिये गये हैं. शहपुरा, भिटौनी, चरगवां के ग्रामीण अंचलों में 26 गौ शालायें स्वीकृत हैं. परंतु दो वर्ष बाद भी निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है.
शहपुरा जनपद में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है. स्कूल की दयनीय हालत है. लोगों के पास पीने का पानी नहीं है. न गौशाला में पानी है. पूरे क्षेत्र में हम छह महिने से लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं. सांसद राकेश सिंह ने क्षेत्र में आज तक कोई काम नहीं करवाया.
संजय यादव, कांग्रेस विधायक
शिक्षा का स्तर गिरा:उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बरगी विधानसभा क्षेत्र (Congress MLA Sanjay Yadav Bargi)में शिक्षा का स्तर अत्याधिक गिरता जा रहा है. क्योंकि प्राथमिक, माध्यमिक व हाई स्कूलों में पर्याप्त सुविधायें व साधनों के साथ शिक्षक ही नहीं हैं. वह लगातार चरगवां क्षेत्र में महाविद्यालय खोले जाने की मांग कर रहे हैं, परंतु सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बरगी को पूर्ण कालिक तहसील का दर्जा दिया जाये. चरगवां में 30 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाये, मेट्रो बसों का संचालन किया जाये, बरगी में सिविल कोर्ट की स्थापना की जाये. (Bargi congress mla sanjay yadav target on mp government BJP mp rakesh singh)