इंदौर।देश के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों की तरह ही इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी पुजारियों की वंश परंपरा के अनुसार पूजा हो सकेगी. पुजारी इस वंश परंपरा के अनुसार गर्भ गृह के मंदिर में पूजा करेंगे. यह निर्णय खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति ने हाल ही लिया है. इसके अनुसार मंदिर में पीढ़ियों से पूजा पाठ करता आ रहा भट्ट परिवार और उनके वंशज पुजारी भगवान गणेश के साथ ही कई पारंपरिक धार्मिक आयोजन में भी शामिल हो पाएंगे. इन सब पुजारियों को मंदिर प्रबंध समिति द्वारा निर्धारित मानदेय भी प्रदान किया जाएगा.
भट्ट परिवार के सीधे वंशज ही गर्भ गृह में कर सकेंगे पूजा
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में होलकर रियासत काल से ही भट्ट परिवार परंपरागत तौर पर पूजा करता आ रहा है. इस परिवार में फिलहाल दूसरी पीढ़ी में मुख्य पुजारी के बतौर पंडित अशोक भट्ट, जयदेव भट्ट और सतपाल महाराज गर्भ गृह की पूजा-अर्चना कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन और प्रबंध समिति के निर्णय के अनुसार भट्ट परिवार के सीधे वंशज रहने वाले अशोक भट्ट की अगली पीढ़ी के पुजारी भी गर्भ गृह में पूजन कर सकेंगे. वहीं जयदेव भट्ट और सतपाल महाराज मंदिर में पुजारी रहेंगे, लेकिन उनके वंशजों को गर्भ गृह में पूजन का अधिकार नहीं रहेगा. मुख्य मंदिर के अलावा शेष मंदिरों में पुरोहितों की नियुक्ति मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की जाएगी. इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार अन्य व्यवस्थाएं संपादित होंगी.