इंदौर। श्रमिकों को अपने घर तक भेजने के लिए राज्य प्रशासन लगातार श्रमिक ट्रेनों का संचालन कर रहा है. आज इंदौर से पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को घर तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई. जिसमें करीब 13 सौ से अधिक श्रमिक अपने घर रवाना हुए.
इंदौर से 13 सौ श्रमिकों को लेकर पश्चिम बंगाल रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जरुरत पड़ने चलेगी और ट्रेनें - इंदौर में लॉकडाउन से रियायत
इंदौर में भी अब लॉकडाउन में रियायत दी जा रही है. आज शहर से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पश्चिम बंगाल के 13 सौ श्रमिकों को लेकर आज रवाना हुई है. प्रशासन का कहना है कि जरुरत पड़ने पर और भी ट्रेनें चलाई जाएगी.
इंदौर से दूसरे राज्य में श्रमिकों को भेजने के लिए यह पहली ट्रेन चलाई गई है. इससे पहले इंदौर से अब तक करीब तीन हजार श्रमिकों को प्रदेश के विभिन्न में शहरों तक पहुंचाने के लिए दो श्रमिक ट्रेन चलाई गई थी. इसके अलावा प्रशासन का कहना है कि अगर जरुरत पड़ी तो और भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन इंदौर से दूसरे राज्यों के लिए चलाई जाएगी. इंदौर में धीरे-धीरे लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद अब चहल-पहल शुरु हो रही है.
तहसीलदार संतीष पान्डेय ने बताया कि यह ट्रेन पश्चिम बंगाल जाएगी. जिसमें करीब 13 सौ से ज्यादा मजदूर है. इन सभी की पहले जांच की गई और उसके बाद ही उन्हे ट्रेन में एंट्री दी गई है. पंजीयन के दौरान उन्हें जारी की गई सीट के बारे में भी जानकारी दी गई और रेलवे द्वारा उन्हें उनकी सीट तक पहुंचाने का काम किया गया है. ताकि किसी कोई परेशानी न हो.