इंदौर। अपहरण का एक मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद से एक नाबालिग का अपहरण हुआ है. इस मामले की जांच करते हुए फर्रुखाबाद पुलिस इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पहुंची है. पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही है. यूपी पुलिस को जानकारी मिली थी की नाबालिग एमपी में है, इसी के आधार पर यूपी पुलिस नाबालिग की तलाश करने के लिए एमपी पहुंची.
फर्रुखाबाद से नाबालिग का अपहरण:यूपी के फर्रुखाबाद से नाबालिग का अपहरण कर भागे बदमाश की तलाश में वहां की पुलिस ने चंदन नगर थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण कॉलोनी में दबिश दी है. इस कार्रवाई में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि तीन सदस्यों की टीम इंदौर आई और जिला अस्पताल के पीछे श्री कृष्ण कॉलोनी के अलावा राज नगर क्षेत्र में दबिश दी. पुलिस को लोकेशन मिली थी अपहरणकर्ता इसी क्षेत्र के है, जिसके आधार पर यूपी पुलिस एमपी पहुंची. (Indore police search minor)