मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: भाई ने भाई की सात माह की बच्ची का किया अपरहण - mp news in hindi

इंदौर में चाचा ने अपनी सगी भतीजी का अपहरण कर लिया. शिकायत मिलने पर बाणगंगा थाना पुलिस ने नागदा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. (Indore kidnapping case) (uncle kidnapped his real niece)

Indore kidnapping case
चाचा ने किया अपनी सगी भतीजी का अपहरण

By

Published : Apr 14, 2022, 12:47 PM IST

इंदौर।बाणगंगा थाना क्षेत्र से अपहरण से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर चाचा ने अपनी सात महीने की भतीजी का अपहरण कर लिया. बच्ची के माता-पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने पर मंगलवार की रात को पुलिस नागदा पहुंची. यहां चाचा के पास से बच्ची को बरामद किया. (Indore police recovered girl from Nagda) पुलिस ने बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया है. चाचा के मुताबिक बच्ची की परवरिश करने के लिए उसके माता-पिता ने उसे सौंपा था.

नागदा से आरोपी गिरफ्तार

नागदा से बच्ची बरामद:बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के मुताबिक आरोपी मिंटू 1 महीने पहले घर आया था. वह सात माह की बच्ची को घुमाने के लिए नागदा लेकर गया. जब मिंटू बच्चे को लेकर घर नहीं आया तो माता-पिता ने उसे फोन किया. इस पर वह बच्ची को वापस देने में आनाकानी करने लगा. बच्ची के माता-पिता नागदा गए तो उन्हें मिंटू ने घर से भगा दिया. स्थानीय पुलिस ने इंदौर में रिपोर्ट लिखवाने की बात कही. इस पर माता-पिता ने इंदौर के बाणगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने एक टीम रवाना कर बच्चे को नागदा से बरामद कर लिया है. (Girl kidnapper arrested)

ABOUT THE AUTHOR

...view details