इंदौर। शहर में सुसाइड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ऑनलाइन गेम खेलने का आदि था. पबजी और अलग-अलग तरह के गेम खेलता था. संभवत: उसी के चलते उसने फांसी लगाई है. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
घटना के वक्त घर में नहीं थे परिजन: दसवीं के छात्र मोहम्मद मीजान ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेला था. परिजन जब घर लौट कर आए तो, उन्होंने उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा. इसके बाद तत्काल छत्रीपुरा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.