मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PUBG ने ले ली एक और छात्र की जान, परिजनों की गैरमौजूदगी में युवक ने लगाई फांसी - पब्जी गेम के दुष्परिणाम

इंदौर में एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि वह पबजी गेम का शौकीन था. उसी के मिशन को पूरा करते हुए उसने यह कदम उठाया होगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (Student hanged in Indore)

student commits suicide in indore
पब्जी गेम के शौकीन छात्र ने आत्महत्या की

By

Published : Apr 3, 2022, 2:52 PM IST

इंदौर। शहर में सुसाइड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ऑनलाइन गेम खेलने का आदि था. पबजी और अलग-अलग तरह के गेम खेलता था. संभवत: उसी के चलते उसने फांसी लगाई है. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पब्जी गेम के शौकीन छात्र ने आत्महत्या की

घटना के वक्त घर में नहीं थे परिजन: दसवीं के छात्र मोहम्मद मीजान ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेला था. परिजन जब घर लौट कर आए तो, उन्होंने उसे फांसी के फंदे पर झूलता देखा. इसके बाद तत्काल छत्रीपुरा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

इंदौर में पकड़ाया सट्टा : IPL मैच का सट्टा लगवा रहे सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपये का मिला हिसाब-किताब

परिवार में इकलौता लड़का था मीजान:मृतक के पिता ने बताया कि उसे कई बार गेम खेलने से रोका गया था. मिजान परिवार का अकेला लड़का था. वह कोई गलती करता था तो उसे समझाइश ही दी जाती थी. इसी का फायदा उठाते हुए वह बिगड़ता चला गया. पबजी व अन्य ऑनलाइन गेम खेलने का आदी हो गया. मृतक के परिजनों ने अन्य पालकों के लिए एक भावुक संदेश जारी किया है. इंदौर में जिस तरह से एक के बाद एक ऑनलाइन गेम के चलते इस तरह के कदम युवकों के द्वारा उठाए जा रहे हैं उससे कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

(student commits suicide in indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details