मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अहिल्याबाई को लेकर सुमित्रा महाजन ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कांग्रेस ने बताई छोटी सोच - इंदौर

प्रियंका गांधी द्वारा स्थानीय राजवाड़ा पर पुष्पांजलि अर्पित करने नहीं पहुंचने पर सुमित्रा महाजन ने तंज कसा है.ताई ने कहा कि जो स्थानीय नेता थे उन्हें इस बात से प्रियंका गांधी को अवगत कराना चाहिए था. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि ताई का इस छोटे स्तर पर जा कर ऐसा कमेंट करना उनका इमेज के लिए ठीक नहीं है.

सुमित्रा महाजन की बात पर शोभा ओझा का पलटवार

By

Published : May 16, 2019, 11:30 PM IST

इंदौर। शहर में अपने रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी द्वारा स्थानीय राजवाड़ा पर पुष्पांजलि अर्पित करने नहीं पहुंचने पर सुमित्रा महाजन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अगर अच्छा शासन देना चाहता है, उन्हें अहिल्याबाई के शासनकाल को पढ़ना भी जरूरी है. बता दें कांग्रेस ने लोकसभा के चुनावी घोषणा पत्र में अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा लगाने की घोषणा की है.

स्थानीय अनाज मंडी में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के दौरान ताई ने इस मुद्दे पर कहा जो लोग अच्छा शासन देने का दावा करते हैं वे लोग अहिल्याबाई होल्कर के शासनकाल को नहीं जानते है. उन्होंने कहा मुझे ज्ञात नहीं है कि प्रियंका गांधी ने अहिल्याबाई होलकर के बारे में पढ़ा है या नहीं लेकिन जो स्थानीय नेता थे उन्हें इस बात से प्रियंका गांधी को अवगत कराना चाहिए था.

सुमित्रा महाजन की बात पर शोभा ओझा का पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने स्पष्ट किया कि एसपीजी प्रोटोकोल के कारण और सुरक्षा कारणों के चलते प्रियंका गांधी इंदौर में अहिल्याबाई होलकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने नहीं पहुंच पाई. यदि ताई उनके बारे में ऐसा कहती हैं कि उन्हें अहिल्याबाई होलकर के शासन के बारे में जानकारी नहीं है तो ताई का यह बयान उनकी छोटी सोच उजागर करता है. साथ ही कहा कि ताई का इस छोटे स्तर पर जा कर ऐसा कमेंट करना उनका इमेज के लिए ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details