मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रविवार के दिन इंदौर का राजवाड़ा क्षेत्र रहेगा नो व्हीकल जोन, कलेक्टर ने दिए निर्देश - इंदौर का राजवाड़ा क्षेत्र

इंदौर शहर के प्रसिद्ध स्थल राजवाड़ा अब रविवार के दिन नो व्हीकल जोन रहेगा. इंदौर जिला प्रशासन शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह निर्णय लिया है. जिसके निर्देश इंदौर कलेक्टर ने दिए हैं.

राजवाड़ा
राजवाड़ा

By

Published : Dec 1, 2019, 5:55 AM IST

इंदौर। शहर के प्रसिद्ध और दर्शनीय स्थल राजवाड़ा पर अब शहर के लोग रविवार के दिन वाहन लेकर नहीं पहुंच पाएंगे. इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार के दिन राजवाड़ा क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित करने का निर्णय लिया है. जिसके निर्देश इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने दे दिए हैं.

इंदौर का राजवाड़ा क्षेत्र रहेगा नो व्हीकल जोन

इंदौर जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय को स्थाई तौर पर लागू करने के लिए जल्दी सभी की सहमति ली जाएगी. जिला प्रशासन के अनुसार यहां सबसे पहले लोगों को पार्किंग मुहैया कराई जाएगी. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आसपास किए गए कब्जे भी हटाए जाएंगे. इस आशय को लेकर जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी बुलाने जा रहा है जिसमें अन्य बिंदुओं पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.

हाल ही में कलेक्टर लोकेश जाटव ने शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए चौराहों की रोटरी को छोटी करने के अलावा सड़कों के आसपास भी किए जा रहे अतिक्रमण को जल्द हटाने को लेकर भी रणनीति बनाई है. जिस पर अब अमल शुरु किया गया है. राजवाड़ा शहर का सबसे प्रसिद्ध क्षेत्र है जिसके चलते यहां आम दिनों की अपेक्षा रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details