मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कतर की 'मिस इंडिया' ने NRI पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कतर में 'मिस इंडिया' रह चुकी इंदौर की एक महिला ने अपने NRI पति के खिलाफ भंवरकुआं थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. यहां पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर दिया है. पति ने भी महिला पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है.

इंदौर पुलिस थाना भंवरकुंआ

By

Published : Jul 3, 2019, 3:01 PM IST

इंदौर।भंवरकुआं थाना पुलिस ने कतर में मिस इंडिया रह चुकी शहर की एक महिला के एनआरआई पति को दहेज प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने पति पर उससे दहेज के रूप में 60 लाख रुपए मांगने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि उसके पति ने उसे इतना परेशान किया था कि वह अपनी जान बचाकर भागी थी. पुलिस ने आरोपी पति को कोर्ट में पेश कर दिया है.

कतर की 'मिस इंडिया' ने NRI पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक महिला का पति प्रतीक गुप्ता यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है. जिसके खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया था. प्रतीक जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, तो इंदौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रतीक की पत्नी कतर में मिस इंडिया रह चुकी हैं, जो फिलहाल अमेरिका में रहती है. उसका आरोप है कि प्रतीक ने उसे झांसे में लेकर शादी कर ली फिर दहेज के लिए परेशान किया.

दूसरी तरफ प्रतीक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसके माता-पिता और नानी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करती थी. जब उसने उसे समझाया, तो वह हमेशा घर में तोड़फोड़ कर देती थी. इतना हंगामा करती थी कि पड़ोसी भी हैरान थे. एक दिन वह अचानक घर से चली गई. जब उसके पिता से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी कोई जानकारी नहीं दी. एक साल तक कुछ पता नहीं चलने के बाद प्रतीक ने यूएस और इंडियन कोर्ट के जरिए तलाक लेकर दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी शादी का पता चलने के बाद ही उसने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details