इंदौर। शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. रेड जोन में होने क चलते इंदौर में सख्त लॉकडाउन लागू हैं. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी शहर के हालातों को सामान्य बनाने की कोशिश में जुटे हैं. लॉकडाउन के चलते लोगों को हर चीज की परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी इस वक्त सब्जियों की हो रही है. शहर की प्रमुख चोइथराम फल सब्जी मंडी के बंद होने से शहर में सब्जियों और फलों की आपूर्ति ठप हो चुकी है. जो अब परेशानियों का सबब बन रही है.
इंदौर में हो रही सब्जी की परेशानी बंद पड़ी है चोइथराम सब्जी मंडी
हालांकि मुश्किल हालातों में नगर निगम ने घर-घर सब्जी भेजने की व्यवस्था शुरू की है, लेकिन फिर भी लोगों को सब्जी मिलना मुश्किल हो रहा है. इन हालातों में हमने पड़ताल की चोइथराम सब्जी मंडी की. जो पिछले कई दिनों से बंद है. शहर में सब्जियों और फलों की सप्लाई पूरी तरीके से बंद है, चोइथराम सब्जी मंडी के गेट पर ही पुलिस का कड़ा पहरा है. जिन लोगों की ड्यूटी यहां लगी हुई है उन्हें ही मंडी के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.
बंद है सब्जियों की आवक
हालांकि उम्मीद की जा रही है की 17 मई के बाद शहर के हालात सामान्य होने पर ना केवल सब्जी मंडी खुल सकेगी, बल्कि सब्जियों और फलों की आपूर्ति भी शहर में पहले की तरह होगी. लेकिन फिलहाल वक्त मुश्किल से गुजर रहा है. प्रशासन लोगों के घरों तक सब्जी पहुंचाने में तो जुटा है, लेकिन इंदौर में बड़े पैमाने पर सब्जी दूसरे शहरों से आती थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते फिलहाल सब बंद है. जिससे शहर में सब्जी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.