इंदौर (Indore Latest News)।पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने पिछले दिनों कई उपभोक्ताओं के ठिकानों पर छापा मारा, और हजारों रुपए के चालान काटे. लेकिन चालानी कार्रवाई के बाद भी उपभोक्ताओं ने चालान की राशि विभाग के खाते में जमा नहीं की. जिसको लेकर अब पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी एक्शन मोड पर आ गई है. इंदौर के 50,000 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं. सभी को 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में बुलाया गया है.
50 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी
मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी (Paschim Electricity Distribution Company Indore) द्वारा 50,000 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं. यह नोटिस 11 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत में मामलों का समाधान करने के लिए दिए गए हैं. नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर को होगा. बिजली कंपनी बकाया राशि प्रकरण, अनियमितता, सतर्कता, प्रकरणों में समझौते के ज्यादा से ज्यादा प्रयास कर रही है. प्रत्येक स्तर पर सतर्कता के 40,000 और स्थानीय स्तर पर बने प्रकरणों के 10,000 नोटिस दिए गए हैं. इस तरह से कुल 50,000 नोटिस दिए जा चुके हैं, जबकि शेष अगले 5 दिनों में वितरित किए जाएंगे (Notice to 50000 Consumers).
इस लोक अदालत के लिए बिजली कंपनी द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. नोटिस वितरण का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, बचा हुआ कार्य 5 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है.
- कैलाश शिवा, मुख्य सतर्कता अधिकारी