इंदौर। लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा कई तरह के नियम निर्धारित किए गए हैं. वहीं इन नियमों का चुनाव में सख्ती से पालन कराने निर्वाचन विभाग तरह-तरह से कार्य कर रहा हैं. वहीं इस बार सही और बिना किसी दुष्प्रचार के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कार्य किया जा रहा है. जिसे लेकर शहर में मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी एमसीएमसी का गठन किया गया है.
लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी, मीडिया और सोशल मीडिया दोनों की होगी निगरानी
जिला निर्वाचन आयोग ने सही और बिना किसी दुष्प्रचार के मतदान के लिए मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी एमसीएमसी का गठन किया, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया और एफएम पर भी रखी जा रही निगरानी
जिला मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी की नोडल अधिकारी नेहा मीणा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है. मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी एमसीएमसी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया और एफएम पर भी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा जिला पंचायत कार्यालय में मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा विभिन्न टीवी सेट के माध्यम से लगातार न्यूज़ चैनल व अन्य प्रसारण पर निगरानी रखी जा रही है.
किसी भी मीडिया संस्था द्वारा खबरों के माध्यम से किसी व्यक्ति विशेष या राजनीतिक दल विशेष का प्रचार-प्रसार ना किया जाए यह भी निगरानी कमेटी द्वारा देखा जा रहा है. जिला निर्वाचन विभाग के निर्देश पर मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा पेड न्यूज़ व सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों का निर्धारण किया जा रहा है जिसको लेकर आयोग के निर्देश और गाइड लाइन का उल्लंघन ना हो इसकी निगरानी की जा रही है. आयोग के निर्देश और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रकरण दर्ज करने की भी कार्रवाई की जाएगी.