इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण कर रहे हैं. पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंदौर और उज्जैन पुलिस ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाल रखा है. इसी कड़ी में देर रात मौसम खराब होने की आशंका के चलते यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम सड़क मार्ग से इंदौर एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं. इसको लेकर इंदौर की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अलग तरह की व्यवस्था की गई है.
यदि मौसम बिगड़ा, तो ये होगी पीएम के उज्जैन से लौटने की व्यवस्था :डीसीपी महेश चंद जैन ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा और मौसम में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए उनके काफिले को सड़क मार्ग के द्वारा इंदौर तक लाने को लेकर एक रोडमैप तैयार किया है. इसके चलते जितने भी भारी वाहन हैं उन्हें 1 घंटे पहले उज्जैन रोड के साइड में खड़ा करा दिया जाएगा और पूरे ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा. इसी के साथ मौसम यदि खराब नहीं हुआ तो जिस तरह से इंदौर उज्जैन में ट्रैफिक व्यवस्था की हुई है वह यथावत जारी रहेगी और आसानी से उज्जैन जाने वाले भक्त दर्शन करने के लिए वहां तक बिना किसी रुकावट के जा सकते हैं.