इंदौर। सोशल मीडिया कई मामलों में नुकसान दायक रहा है, तो कई लोगों के लिए वरदान भी साबित हुआ है. इंदौर में एक युवती ने ट्विटर के माध्यम से एडिशनल कमिश्रर से अपने साथ हुए रेप की शिकायत की और मदद की गुहार लगाई. यह पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर लसूड़िया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Crime Against Woman : सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, फिर शादी का झांसा देकर एक साल तक किया रेप
शादी का झांसा देकर किया रेप:पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 3 बच्चों के पिता ने जानकारी छुपाकर उसके साथ प्यार का नाटक किया. शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहकर शारीरिक शोषण किया. युवती को जब पता चला कि युवक शादीशुदा है तो उसने शादी करने का दवाब डाला. जिसके बाद वह शादी करने से मुकर गया. जिसके बाद युवती ने ट्विटर के जरिये अधिकारियों को अपनी आपबीती बताई. मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पीड़िता के आवेदन के साथ मामला लसुड़िया थाने को सौंपा गया.