इंदौर।रंग पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली पारंपरिक गेर, कोरोना के 2 साल बाद आज फिर निकाली जाएगी. अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में शहर भर के हजारों लोग रंग-गुलाल उड़ाते हुए गेर यात्रा में शामिल होंगे. इसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं, आज इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी शामिल होने की संभावना है.
दो साल बाद हो रहा भव्य आयोजन
गेर सामूहिक रूप से होली खेलते हुए फाग यात्रा की तरह शहर के प्रमुख इलाकों से निकलने और एक दूसरे पर रंग डालते हुए उत्साह पूर्ण यात्रा का पारंपरिक आयोजन है. जो इंदौर में दशकों से रंग पंचमी के दिन आयोजित होता है. गेर में अलग-अलग आयोजक इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां करते हैं. इस बार गेर निकालने वाले संगम कॉर्नर, रसिया कॉर्नर, मोरल क्लब समेत अन्य आयोजक रंग पंचमी पर निकालने के दौरान एक दूसरे पर रंग उड़ाने की विभिन्न प्रकार की तैयारियों के साथ गेर यात्रा में शामिल होंगे. इस बार 21 से ज्यादा मिसाइलों से रंग गुलाल उड़ाया जाएगा, इसके अलावा मथुरा और इंदौर के कलाकार लठ्ठमार होली का प्रदर्शन करेंगे.