इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर सियासत गर्मा गई है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनके ट्वीट को अफवाह फैलाने वाला अपराध बताया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ इंदौर के पित्र पर्वत पर दर्शन करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह 10 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और वह इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, यह निश्चित ही अपराध है.
कानून अपना काम कर रहा: कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि - "मैं दिग्विजय सिंह के ट्वीट की घोर निंदा करता हूं". वहीं एफआईआर दर्ज होने पर उन्होंने कहा, कानून अपना काम कर रहा है. खरगोन में राम नवमी के जुलूस के दौरान हिंसक घटना हुई थी. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में बिहार के वीडियो को खरगोन हिंसा का बताया था. जिसमें लिखा था 'क्या तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है'. इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.