मध्य प्रदेश

madhya pradesh

10 साल सीएम रहने वाले व्यक्ति को अफवाह फैलाना शोभा नहीं देता: कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Apr 13, 2022, 12:17 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने खरगोन हिंसा पर किये गए उनके ट्वीट को अपराध करार दिया. 10 साल सीएम रहने वाले दिग्विजय सिंह को ऐसी अफवाह फैलाना शोभा नहीं देता. (kailash Vijayvargiya statement)

kailash Vijayvargiya statement
कैलाश विजयवर्गीय का बयान

इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर सियासत गर्मा गई है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनके ट्वीट को अफवाह फैलाने वाला अपराध बताया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ इंदौर के पित्र पर्वत पर दर्शन करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह 10 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और वह इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, यह निश्चित ही अपराध है.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान

कानून अपना काम कर रहा: कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि - "मैं दिग्विजय सिंह के ट्वीट की घोर निंदा करता हूं". वहीं एफआईआर दर्ज होने पर उन्होंने कहा, कानून अपना काम कर रहा है. खरगोन में राम नवमी के जुलूस के दौरान हिंसक घटना हुई थी. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में बिहार के वीडियो को खरगोन हिंसा का बताया था. जिसमें लिखा था 'क्या तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है'. इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

शिवराज के खिलाफ दर्ज हो प्रकरण, पढ़िए दिग्विजय सिंह ने क्यों की ये मांग

कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने (Pushkar Singh Dhami visit indore) कांगेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं बचा है. देश से कांग्रेस खत्म होती जा रही है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के विकास को लेकर कई योजनाएं हैं. भविष्य में पर्यटकों की संख्या और उत्तराखंड तीर्थ स्थान होने की वजह से कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. देवभूमि उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी या दिक्कत ना हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है.

(kailash Vijayvargiya statement)

ABOUT THE AUTHOR

...view details