भोपाल। उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल समेत अन्य पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस अब एक बार फिर ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार है. कांग्रेस आगामी चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल पर जोर देगी. इसके लिए पार्टी रणनीति भी तैयार कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर प्रेस क्लब में इसके संकेत भी दिए. कमलनाथ ने यह भी कहा कि जल्द ही हाईकमान की परमीशन के बाद हम ईवीएम को लेकर एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. उन्होंने महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर भी शिवराज सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शिवराज में इंस्टीट्यूशनल करप्शन किया जा रहा है.
कमलनाथ बोले EVM के खिलाफ कांग्रेस की रणनीति तैयार, जल्द करेंगे बड़ा खुलासा, चुनाव में बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग करेगी पार्टी - कमलनाथ ने कहा जल्द करेंगे खुलासा
कांग्रेस आगामी चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल पर जोर देगी. इसके लिए पार्टी रणनीति भी तैयार कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर प्रेस क्लब में इसके संकेत भी दिए.
EVM को लेकर जल्द करेंगे बड़ा खुलासा:इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा ईवीएम से मतदान कराने के खिलाफ हम जल्दी एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा हमारे देश में ही ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन अमेरिका, जापान और यूरोप के दूसरे देशों में लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसके जवाब में बीजेपी कहती है कि ईवीएम कांग्रेस लाई थी. नाथ ने कहा हां हम लाए थे ईवीएम लेकिन उस समय की टेक्नोलॉजी बहुत अलग थी. अब ईवीएम के चिप बनाने वाले देश भी अपने देश में कानून पास कर रहे हैं कि हम ईवीएम से चुनाव नहीं कराना चाहते पर अपने देश वाले कह रहे हैं कि हमें ईवीएम ही चाहिए. इसलिए भारत में भी इसपर रोक लगाने के लिए कांग्रेस शीर्ष स्तर पर ईवीएम के खिलाफ रणनीति तैयार कर रही है जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा.