ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. लगभग इनके हर काम बनते नजर आ रहे हैं. आखिर इन राशिफल के जातकों के लिए क्या कुछ है खास साथ ही ज्योतिष गुरु ने बताया है कि आज किन किन कामों के लिए है विशेष शुभ मुहूर्त.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो ऐसे जितने भी जातक हैं उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. धातु के व्यापार में लाभ होगा, रुके हुए कार्य में सफलता मिलेगी. राजनैतिक उथल-पुथल रहेगा, धन की बचत होगी, आवश्यक खर्च नहीं होंगे. महिलाएं अपने-अपने घरों में गणेश उत्सव मनाएंगे. विद्यार्थी शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं प्रणाम करें तो अध्ययन में रुचि बढ़ेगी.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो सिंह राशि वाले जातकों के लिए भी उत्तम समय रहेगा. सिंह राशि वाले जातक को सूर्य, मंगल, चंद्र सीधे दृष्टि से देखेंगे जिससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी, रुके हुए कार्य पूरे होंगे. यात्रा करने की संभावना बनेगी. परीक्षा और विद्या प्राप्ति में सफलता मिलेगी. शत्रुओं की पराजय निश्चित होगी. जिनके ऊपर मुकदमे चल रहे हैं उनके पक्ष में न्याय होगा. विद्यार्थी सुबह उठकर दो काली मिर्च खाकर अध्ययन करने बैठें तो मन लगेगा.