इंदौर। शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर इंदौर की यातायात पुलिस अब ड्रोन कैमरे की मदद से एक्सीडेंट जोन की निगरानी रखेगी. इंदौर यातायात पुलिस ने ऐसे चौराहों को चिंन्हित कर लिया है जहां एक्सीडेंट होने की आशंका ज्यादा रहती है.
इंदौर: ड्रोन कैमरों से एक्सीडेंट जोन की निगरानी करेगी पुलिस, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम - एमपी समाचार
दौर यातायात पुलिस ने ऐसे चौराहों को चिंन्हित कर लिया है जहां एक्सीडेंट होने की आशंका ज्यादा रहती है. उन चौराहों पर ट्रैफिक विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
इंदौर शहर स्वच्छता के बाद यातायात व्यवस्थाओं में भी नंबर वन बनने की तैयारियों में जुटा हुआ है. अब चालान बनाने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस आरएलडी कैमरे भी ट्रैफिक विभाग के पास उपलब्ध है. जिससे वाहन चालक नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकेंगे. शहर में जितने भी एक्सीडेंट की संभावना वाले ब्लैक स्पॉट है, जहां पर भी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, उन चौराहों पर ट्रैफिक विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
आंकड़े बताते हैं कि 2016-17 के मुकाबले 2018-19 में दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है. ट्रैफिक एएसपी महेद्र जैन ने बताया कि ट्रैफिक सुधारने में ड्रोन कैमरे काफी लाभदायक साबित हो रहे हैं. इसकी वजह से ही दुर्घटनाओं के प्रतिशत में कमी आई है. ट्रैफिक विभाग दुर्घटनाओं में रोक लगने की कोशिशों में जुटी हुई है क्योंकि दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौत युवाओं की होती है, जो एक चिंता का विषय है.