मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Scindia On Deoghar airport Case देवघर हवाई अड्डा मामले में मंत्री सिंधिया का बयान, गहन जांच के बाद सामने आएगा सच - देवघर हवाई अड्डे की जांच

झारखंड के देवघर हवाई अड्डा विवाद में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इस पूरे मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच कराई जाएगी, जिसके बाद सारा सच सामने आएगा. Scindia On Deoghar airport Case, Truth will come out after through Probe

Etv BharatScindia on Deoghar airport row
सिंधिया का बयान

By

Published : Sep 4, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Sep 4, 2022, 12:14 PM IST

इंदौर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि झारखंड के देवघर हवाई अड्डे के विवाद की गहन जांच होगी. जिसमें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी. आरोप है कि इन सभी ने मिलकर एटीसी के अधिकारियों पर दबाव बनाया कि वो उनके चाटर्ड फ्लाइट को देवघर से उड़ने की इजाजत दे, जबकि यह फ्लाइट 31 अगस्त को उड़ने वाली थी. Deoghar Airport ATC controversy

जांच के बाद सामने आएगा सच:पूरा मामला 31 अगस्त की शाम का है. जब दुमका में नाबालिग लड़की की पेट्रोल से लगाकर हत्या मामले में निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इसके लिए वे देवघर एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन से पहुंचे थे. देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री का आरोप है कि मनोज तिवारी समेत अन्य लोग बिना इजाजत ATC बिल्डिंग में दाखिल हुए. सिंधिया ने इस मामले पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि गहन जांच के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी. तब इसे आप सभी के साथ साझा किया जाएगा.

एटीसी से जबरन अनुमति ली:हवाई अड्डे के सुरक्षा प्रभारी सुमन आनंद ने 1 सितंबर को कुंडा पुलिस स्टेशन में निशिकांत दुबे, उनके दो बेटों, सांसद मनोज तिवारी, देवघर हवाई अड्डे के निदेशक संदीप ढींगरा और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सभी नौ लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने यह आरोप लगाया गया कि रात में टेक-ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं होने के बावजूद एटीसी से जबरन अनुमति ली गई थी.

देवघर एयरपोर्ट ATC विवाद: एक दूसरे से भिड़ गए डीसी और सांसद, ट्विटर पर छिड़ गया वार

12 जुलाई को हुआ एयरपोर्ट का उद्घाटन:हवाई अड्डे का उद्घाटन 12 जुलाई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. प्राथमिकी के परिणामस्वरूप दुबे और देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के बीच एक ट्विटर विवाद हुआ था. जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर एटीसी कक्ष में प्रवेश करके मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने बाद में देवघर के उपायुक्त और कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में और दुबे की शिकायत के बाद आधिकारिक गुप्त अधिनियम के तहत शून्य प्राथमिकी दर्ज की है.

क्रिकेट की मार्केटिंग पुस्तक का विमोचन: इधर इंदौर में, सिंधिया ने खेल लेखक सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा लिखित क्रिकेट की मार्केटिंग नामक पुस्तक का विमोचन किया. समारोह में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले भी मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री ने पिछली रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया.

Source PTI

Scindia On Deoghar airport Case, Truth will come out after through Probe, Nishikant Dubey DC Manjunath Bhajantri Clash, Deoghar Airport ATC controversy

Last Updated : Sep 4, 2022, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details