इंदौर।जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था, वहीं पकड़ाए आरोपी के दो साथी पूर्व में जीआरपी द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनसे लाखों का माल बरामद किया गया था. (Indore Railway Police News) वहीं हाल ही में पकड़ाया आरोपी से पुलिस ने लूटे गए सोने के आभूषण सहित एक फोर व्हीलर वाहन जब्त कर अन्य लूट के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुए आरोपी:रेज्जीनाम्मा जोसेफ नाम की एक महिला ने इंदौर रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता से शिकायत की थी, कि जब वह इंदौर रनिंग ट्रेन से यात्रा कर रही थी, तब ही यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन उज्जैन के आने के पूर्व किसी अज्ञात बदमाश नें उनके बैग से मोबाइल, सोने के जेवरात कुल कीमती 80,000 रूपये और एटीएम कार्ड चोरी हो गया. जिस पर रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने तुरंत एक टीम बनाई, और तीनों अरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की.
कार खड़ी कर चोरी को देते थे आंजाम:शुरुआती जांच में आरोपी राजू शेलके , किरण सिंह और हरीश गौड़ ने ट्रेनों में चोरी करना स्वीकार किया, वहीं पकड़े गए आरोपियों ने ये भी बताया कि चोरी करने में वे सभी सफेद रंग की कार लेकर आते थे और उज्जैन में खड़ी कर ट्रेनों में चोरी कर वापस चले जाते थे.