इंदौर।गणेश विसर्जन चल समारोह के साथ ही आने वाले दिनों में कई त्योहार हैं. इसको लेकर पुलिस सख्त हो गई है. आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए इंदौर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को मॉक ड्रिल के साथ ही बलवा परेड की रिहर्सल की. इसमें कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. अधिकारियों ने कर्मचारियों को विभिन्न आपराधिक घटनाओं के साथ ही आतंक विरोधी घटनाओं के सामने आने के बाद उनसे किस तरह से निपटना है इसका प्रशिक्षण दिया. (mp police anti terror rehearsal) (mock drill to counter terror attacks mp) (indore police mock drill)
इंदौर मॉक ड्रिल परीक्षण: इंदौर के एक मॉल में पुलिस ने आज बलवा और मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण अपने पुलिसकर्मियों को दिया. अगर मॉल में कोई आतंकवादी घुस जाए तो उसके बाद किस तरह से वहां बचाव कार्य करने के साथ ही आतंकवादी के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए इसका प्रशिक्षण दिया गया. इसी के साथ ही पुलिसकर्मियों ने इस दौरान बिल्डिंग पर किस तरह से चढ़ना है, और किस तरह से आतंकवादियों का सामना करना है ये भी अभ्यास करते हुए सीखा. तकरीबन 1 से 2 घंटे तक मॉल में आतंकवादी घुस जाने के कारण किस तरह से उनका सामना करना है उसको लेकर मॉक ड्रिल में बताया गया. (Police Rehearsal of Parade in Indore)