मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP News: त्योहारों के सीजन में इंदौर में हुआ आतंकी हमला तो कैसे निपटेगी एमपी पुलिस, आतंक के खिलाफ बड़ी तैयारी

MP News: त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में बढ़ रही रौनक को देखते हुए पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी किस्म की आपराधिक वारदात से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कराया गया. यही नहीं अगर कोई टेरर अटैक होता है तो उससे कैसे निपटा जाएगा इसके लिए भी बलवा परेड की रिहर्सल करवाई गई. इसमें आतंकवादियों का कैसे सामना करना है, साथ ही प्रोटेस्ट करने वालों से कैसे लड़ना है इसकी ट्रेनिंग दी गई. (mp police anti terror rehearsal) (mock drill to counter terror attacks mp) (indore police mock drill) (market crowed control syatem indore)

Indore Mark Deal Training
इंदौर मार्क डील ट्रेनिंग

By

Published : Sep 6, 2022, 1:40 PM IST

इंदौर।गणेश विसर्जन चल समारोह के साथ ही आने वाले दिनों में कई त्योहार हैं. इसको लेकर पुलिस सख्त हो गई है. आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए इंदौर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को मॉक ड्रिल के साथ ही बलवा परेड की रिहर्सल की. इसमें कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. अधिकारियों ने कर्मचारियों को विभिन्न आपराधिक घटनाओं के साथ ही आतंक विरोधी घटनाओं के सामने आने के बाद उनसे किस तरह से निपटना है इसका प्रशिक्षण दिया. (mp police anti terror rehearsal) (mock drill to counter terror attacks mp) (indore police mock drill)

इंदौर में परेड की पुलिस रिहर्सल

इंदौर मॉक ड्रिल परीक्षण: इंदौर के एक मॉल में पुलिस ने आज बलवा और मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण अपने पुलिसकर्मियों को दिया. अगर मॉल में कोई आतंकवादी घुस जाए तो उसके बाद किस तरह से वहां बचाव कार्य करने के साथ ही आतंकवादी के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए इसका प्रशिक्षण दिया गया. इसी के साथ ही पुलिसकर्मियों ने इस दौरान बिल्डिंग पर किस तरह से चढ़ना है, और किस तरह से आतंकवादियों का सामना करना है ये भी अभ्यास करते हुए सीखा. तकरीबन 1 से 2 घंटे तक मॉल में आतंकवादी घुस जाने के कारण किस तरह से उनका सामना करना है उसको लेकर मॉक ड्रिल में बताया गया. (Police Rehearsal of Parade in Indore)

Jabalpur ITBP Training कम्युनिकेशन के मामले में चीन की हर चाल को बेनकाब करेगी ITBP, जबलपुर में ट्रेनिंग

बलवा परेड की रिहर्सल:आने वाले दिनों में त्योहारों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो और बलवा करने वालों से किस तरह से निपटा जा सकता है इसको लेकर परेड में बताया गया. इंदौर के डीआरपी लाइन में इसका आयोजन हुआ था. इसमें इंदौर के विभिन्न पुलिस थानों के थाना प्रभारियों के साथ ही कई पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. इस परेड परीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को ये भी सिखाया गया कि प्रोटेस्ट करने वालों से कैसे निपटा जाए. (market crowed control syatem indore) (mp police anti terror rehearsal) (mock drill to counter terror attacks mp) (indore police mock drill)

ABOUT THE AUTHOR

...view details