मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

15 करोड़ निकली बर्खास्त IAS दंपति की संपत्ति: ED ने कसा शिकंजा

इंदौर ईडी विभाग ने बर्खास्त आईएएस दंपति के कई जगह पर फैली संपत्तियों को जब्त कर लिया है. पूरे ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. ईडी लगातार दंपति की संपत्तियों के बारे में जानकारी खंगाल रही है.

IAS couple's property seized
आईएएस दंपति की सम्पत्ति जब्त

By

Published : Mar 29, 2021, 7:30 PM IST

इंदौर।बर्खास्त आईएएस अधिकारी टीनू जोशी और उनके पति अरविंद जोशी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार विभाग उनकी संपत्तियों के बारे में जानकारी खंगाल रही है. इसी के तहत उनकी भोपाल, रायसेन और मंडला की संपत्तियों को ईडी ने जांच के बाद अपने अंडर अटैच कर लिया है. जिन संपत्तियों को विभाग ने अटैच किया है. वह करोड़ों रुपए की है और उसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है. इसी के साथ विभाग संपत्तियों को अटैच करने के बाद पूरे ही मामले की जांच करने में जुटा हुआ है . उनकी आय के साधनों को भी खंगाला जा रहा है. जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि उन्होंने इस संपत्ति को अवैध तरीके से खड़ा किया था. जिसके बाद विभाग ने इन संपत्तियों को अटैच कर लिया.

जब्त की बर्खास्त IAS दंपति की सम्पत्ति

फेथ ग्रुप के छापे में 100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, बर्खास्त आईएएस जोशी दंपति से भी जुड़े तार

  • साल 2010 में दंपति पर हुई थी कार्रवाई

बर्खास्त आईएएस अधिकारी पर साल 2010 में छापेमार कार्रवाई की गई थी. उस समय इनकम टैक्स विभाग ने तीन करोड रुपए से अधिक नगद भी जब्त किए थे. इसके बाद दूसरे विभागों ने भी छापेमार कार्रवाई की थी. जिसमें लोकायुक्त ने भी कार्रवाई की थी. उस दौरान यह बात सामने आई थी कि दंपत्ति ने अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति बनाई है. उस समय भी करोड़ों रुपए की संपत्ति की जानकारी मिलने पर लोकायुक्त विभाग ने जांच पड़ताल में की थी. उसके बाद इस पूरे मामले में ईडी विभाग जांच पड़ताल में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details