इंदौर।शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं, ताजा मामले में राइफल शूटिंग में नेशनल लेवल तक अपनी पहचान बना चुकी युवती ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. (Indore Crime News) फिलहाल पूरे मामले में बाणगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सपना सोनवने पर ठगी के आरोप:राइफल शूटिंग में नेशनल लेवल पर पहचान बनाने वाली युवती पर ठगी का आरोप लगा है, जिसको लेकर बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि, "फरियादी रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा और स्टेट लेवल का खिलाड़ी भानु प्रताप सिंह है, जिसकी शिकायत पर आरोपी सपना सोनवने (Rifle shooter Sapna Sonawane) के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है." वहीं फरियादी भानु प्रताप ने बताया कि, "मैं पिस्टल शूटिंग सीखने जाता था, वहीं पर सपना भी राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए आती थी. वहीं पर मेरा और उसका परिचय हुआ. सपना ने खुद का कारोबारी बताकर व्यापार में पैसे की जरूरत बोलकर झांसा दिया और मुझ से तकरीबन दो लाख से अधिक रुपए ले लिए."