मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Crime News: नेशनल शूटर के कितने शिकार, इंजीनियर,बिजनेसमैन,प्लेयर्स से की ठगी, लगाया लाखों का चूना - case registered against Sapna Sonawane

नेशनल लेवल राइफल शूटर सपना सोनवने (Rifle shooter Sapna Sonawane) पर कई युवकों से की लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाया है, जिसके बाद अब पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. (Indore Crime News)

Indore Crime News Rifle shooter Sapna Sonawane
राइफल शूटर सपना सोनवने पर ठगी के आरोप

By

Published : Aug 4, 2022, 6:26 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं, ताजा मामले में राइफल शूटिंग में नेशनल लेवल तक अपनी पहचान बना चुकी युवती ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. (Indore Crime News) फिलहाल पूरे मामले में बाणगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सपना सोनवने पर ठगी के आरोप:राइफल शूटिंग में नेशनल लेवल पर पहचान बनाने वाली युवती पर ठगी का आरोप लगा है, जिसको लेकर बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि, "फरियादी रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा और स्टेट लेवल का खिलाड़ी भानु प्रताप सिंह है, जिसकी शिकायत पर आरोपी सपना सोनवने (Rifle shooter Sapna Sonawane) के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है." वहीं फरियादी भानु प्रताप ने बताया कि, "मैं पिस्टल शूटिंग सीखने जाता था, वहीं पर सपना भी राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए आती थी. वहीं पर मेरा और उसका परिचय हुआ. सपना ने खुद का कारोबारी बताकर व्यापार में पैसे की जरूरत बोलकर झांसा दिया और मुझ से तकरीबन दो लाख से अधिक रुपए ले लिए."

पिता को बीमार और मृत बताकर मांगे पैसे: भानु प्रताप ने आरोप लगाया है कि, "सपना ने मेरे अलावा बिजनेसमैन अक्षय भाटी, साफ्टवेअर इंजीनियर शिवेश चव्हाण सहित अन्य कई लोगों से भी इसी तरह से पैसे ठगे हैं. सपना के कोच संदीप पाटीदार ने भी उसे किसी व्यक्ति से पैसे उधार दिलवाए थे, सपना से जब भी लोग कभी अपना पैसै वापस मांगते तो वह बहाना बनाने लगती थी. कभी पिता को बीमार कर देती तो कभी उनकी मौत की बात कहती थी, अगर कोई ज्यादा दबाव बनाता तो उसके खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंच जाती थी."

Gwalior fraud News: MITS की प्रोफेसर के साथ धोखाधड़ी, ठगों ने ट्रांसफर कराये एक लाख 68 हजार रुपए

जांच में जुटी पुलिस:फिलहाल मामले में भानु प्रताप ने पुलिस के आला अधिकारियों को मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने सपना के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज (case registered against Sapna Sonawane)कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details