इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक घर से भगवान की मूर्ति चोरी हो गई, चोरी की सूचना पुलिस को लगने पर पुलिस ने 12 घंटे में ही चोरों को पकड़ कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. दरअसल, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के बियावानी में रहने वाली अनीता परमार के घर चोरी हुई. 50 वर्ष से अधिक पुरानी पुरातत्विक अष्ट धातु और पीतल की मूर्तियों पर चोरों ने हाथ साफ किया. घर से मूर्ति चोरी होने पर महिला ने अन्न और जल का त्याग कर दिया. पुलिस ने चोर को पकड़ कर मूर्तियों को बरामद किया जिसके बाद महिला ने अनशन तोड़ा. (god idol stolen in indore)
God Idol Stolen in Indore: भगवान की मूर्ति चोरी होने पर महिला ने त्यागा अन्न-जल, 12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला के घर से भगवान की मूर्ति चोरी हो गई. घर से मूर्ति चोरी होने पर महिला ने अन्न और जल का त्याग कर दिया. चोरी की सूचना पुलिस को लगने पर पुलिस ने 12 घंटे में ही चोरों को पकड़ कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने चोर को पकड़ कर मूर्तियों को बरामद किया,जिसके बाद महिला ने अनशन तोड़ा. (god idol stolen in indore) (indore police disclosed matter) (indore crime news)
12 घंटे में ही पुलिस ने किया खुलासा: छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि बियाबानी रेडियो चौक में सूने मकान में चोरों ने अष्ट धातु और पीतल की गणगौर, लक्ष्मी जी के अलावा लक्ष्मी गणेश की चांदी की मूर्ति चोरी कर ली थी. महिला ने भगवान की मूर्तियां नहीं मिलने तक अन्न जल का त्याग कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बियाबानी की कैला माता मंदिर के सामने एक लड़का थैली में मूर्तियां लेकर बेचने निकला है. तुरंत घेराबंदी कर पुलिस ने यश मौर्य और रितेश उर्फ कान्हा कुलपारे को पकड़ा. पुलिस को देख दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बटुकेश्वर दत्त उद्यान के पास से पकड़कर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से मूर्तियों के अलावा अन्य सामान व पूजन के अन्य बर्तन भी जब्त किए हैं. (indore police disclosed matter) (indore crime news)