इंदौर।क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों एक आरोपी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह इंदौर के एक कॉलेज से पढ़ कर निकले युवक से ब्राउन शुगर लेता और शहर में सप्लाई करता था. अब इंदौर क्राइम ब्रांच उस छात्र की तलाश में जुटी हुई है. (indore police action)
एजेंट के जरिए अवैध व्यापार:क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले फरहान को 125 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था. उसने पूछताछ में बताया कि इस कारोबार का वह छोटा एजेंट है. वह दिन में टायर का काम करता है. बाकी समय में तस्करी करता है. इंदौर में ही किसी और से ब्राउन शुगर लेता था. फरहान ने बताया कि इंदौर में ब्राउन शुगर की सप्लाई मंदसौर का शोयब नामक व्यक्ति करता है, जो इंदौर के निजी कॉलेज का छात्र रहा चुका है. (indore Crime branch police search main accused)