मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में पकड़ाया सट्टा: IPL मैच का सट्टा लगवा रहे सटोरिए गिरफ्तार, करोड़ों रुपये का मिला हिसाब-किताब - आईपीएल मैच का ऑनलाइन सट्टा

इंदौर में आईपीएल मैच का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 मोबाइल, 1 लैपटॉप, पेनड्राइव व करोड़ो रुपये के हिसाब-किताब और नकदी बरामद हुई है. (indore crime branch police action in online Betting business IPL match)

indore crime branch police actio
इंदौर में पकड़ाया सट्टा

By

Published : Apr 17, 2022, 10:59 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैच (ipl match) पर सट्टा लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी सॉफ्टवेयर लिंक के जरिए सट्टे का कारोबार संचालित कर रहा था. मामले की सूचना लगते ही क्राइम ब्रांच टीम ने दबिश देकर आरोपी को अपनी हिरासत में लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से मोबाइल फोन के और इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स भी जब्त किए गया गया है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एरोड्रम थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण नगर में ऑनलाइन सट्टे का कामकाज किया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम ने श्री कृष्ण नगर में रहने वाले नारायण नीमा के घर पर दबिश दी. जहां से आरोपी को हिरासत में लिया गया. पकड़े गए आरोपी के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, करोड़ों रुपये के सट्टे का हिसाब किताब भी पुलिस ने जब्त किया है.

इंदौर में पकड़ाया सट्टा : IPL मैच का सट्टा लगवा रहे सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपये का मिला हिसाब-किताब

सॉफ्टवेयर के जरिए धोखाधड़ी: पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने ऑनलाइन आईडी बनाई थी. जिसमें ग्राहकों को लाइव मैच में से दो बॉल पीछे का दिखाया जाता था. जबकि 20-20 मैच में एक बॉल की जानकारी भी महत्वपूर्ण होती है. आरोपी को मास्टर आईडी वाले सॉफ्टवेयर से 2 साल पहले की जानकारी थी. जो मैच के हिसाब से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करते हैं.

आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी कर रहे चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, 24 लाख रुपए से ज्यादा बरामद

करोड़ों का हिसाब किताब जब्त :मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी के पास से 6 मोबाइल, एक लैपटॉप, नगदी और सट्टे के करोड़ों का हिसाब किताब जब्त किया है. क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में अन्य आरोपी भी गिरफ्त में आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details