इंदौर। पलासिया थाना इलाके में रहने वाले मशहूर कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उनकी पत्नी ऑफिस गई थी, घर पर बच्चे भी नहीं थे. बता दें कि बेटा और बेटी मुंबई में पढ़ते हैं, जब पत्नी लौट कर घर आई और गेट खोला तो मनीष लुल्ला फांसी के फंदे पर झूल रहे थे. पत्नी ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सीलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.(Indore Suicide Case) (Cakes And Crafts Director) (Manish Lulla Indore)
नहीं उठा रहे थे किसी का फोन: पलासिया थाना प्रभारी ने मामले को लेकर बताया कि, "मनीष के परिजन किसी तरह का कोई भी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, उनका शव निजी अस्पताल में रखवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि, दोपहर से ही मनीष ने स्वजनों और मित्रों का फोन उठाना बंद कर दिया था. रात 9 बजे जब उनकी पत्नी घर पहुंची तो मनीष दुपट्टा और सलवार से बने फंदे पर लटके मिले."